स्कूल की कहकर निकली थी छात्रा,घर मे फंदे में लटका मिला शव--
घर पर अकेली थी परिजन गए थे शादी में-
फफूंद(औरैया)
थाना क्षेत्र के गांव तुलसीपुर में घर से स्कूल की कहकर निकली एक अठारह बर्षीय छात्रा का शव उसके ही घर मे फंदे पर लटका मिला।घटना के वक्त वह अकेली थी और परिजन एक शादी में गये हुए थे।युवती की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फफूंद थाना के गांव तुलसीपुर निवासी जयप्रकाश की 18 वर्षीय पुत्री अनुपम नजदीक के गांव केशमपुर के एक विद्यालय में इंटर की छात्रा थी साथ ही वो एनसीसी कैडेट्स का प्रशिक्षण भी ले रही थी।मंगलवार को उसकी मां लौंग श्री सहायल के गांव सींघ में एक शादी में शामिल होने गयी थी।घर पर अनुपम अपने दो छोटे भाइयों आशिक व अव्ही के साथ थी।बुधवार को उसके दोनों भाई स्कूल चले गए तो वो भी पड़ोस में रह रहीं अपनी ताई अरवेश से स्कूल जाने की कहकर घर से चली गयी।दिन ढले तक वह नही दिखी तो ताई ने घर जाकर देखा तो घर ताला खुला था जिस पर उन्होंने दरवाजे को धक्का दिया तो वो अंदर से बन्द था उन्होंने बाहरी खिड़की से अन्दर झांक कर देखा तो अनुपम का शव बरामदे की बीम के कुंडे में साड़ी के फंदे पर लटका मिला।यह देख वह चीखती हुई भागीं तमाम ग्रामीण इकट्ठा हो गये और उन्होंने किसी तरह दरवाजा खोला लेकिन जब तक उसकी मौत हो गयी थी।युवती की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया जानकारी पर मां भी पहुंच गई और पुत्री को मृत देख दहाड़ मारकर रो उठी।परिजनों ने पुलिस को सूचना दी एसओ जितेंद्र सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की।मृतक युवती की मां ने बताया कि पति गुड़गांव में नौकरी करते है जिन्हें जानकारी दी गयी तो उन्होंने स्कूल में फोन करके पुत्री के बारे में पता किया था तो बताया गया कि उनकी पुत्री स्कूल पहुंची ही नहीं आखिर उनकी पुत्री को क्या कष्ट था जो उसने इतना खतरनाक कदम उठा लिया कहते हुए दहाड़े मारकर रो उठी।एसओ ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है युवती के फांसी लगाने का कारण अभी पता नही चला है।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know