फोटो समाचारः
बिधूना औरैया। चाची भतीजी बैंक से रूपया निकाल कर स्कूटी से अपने घर जा रही थी। वसई गांव के समीप पल्सर सवार दो युवको ने तमंचा दिखाकर गिराकर तीस हजार रूपया नगद व जेवरात छीनकर भाग गयें। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई बेला तिराह से लेकर बिधूना तक पुलिस लगा दी लेकिन लूटेरे नही मिल सकें।पुलिस देर रात तक सड़को पर फराटे भरती रही।
बुधवार को मंजू देवी पत्नी रामकिशन अपनी भतीजी पूजा पुत्री रामदास निवासी पुर्वा पसी थाना बिधूना निवासी अपने खाते से दिन में बैक से रूपये निकाल कर बाजार करने के बाद स्कूटी से अपने गांव आ रही तभी वसंई गांव के समीप पीछे आये पल्सर बाइक से दो युवक आये साड़ी खीचकर स्कूटी रोक कर तंमचा दिखाकर मंजू देवी के बेग में 20 हजार रूपया नगद व झुमकी मंगलसूत्र, एक जजीर, ले ली। पूजा के बैग से 10 हजार रूपया व मोबाइल छीनकर भाग गयें। मंजू ने लोहामंडी, पूजा ने पंजाव नेशनल बैक से रूपयें निकाले थें। घटना की सूचना गांव के प्रधान राजवीर द्वारा बदनपुर चौकी पुलिस को दी गई। इस सबंध में कोतवाली प्रभारी बताया कि चाचा भतीजाी के बाइक सवार युवक लूट की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस लूटेरों की तलाश में लगी हैं
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know