*23 को होगी मत्स्याखेट की नीलामी*
*औरैया 17 नवम्बर 2021* अपर जिला अधिकारी प्रभारी अधिकारी मत्स्य ने बताया कि स्थानीय मत्स्य जीवी सहकारी समितियों के हित में आगामी 23 नवंबर को कलेक्ट्रेट सभागार में दोपहर 2 बजे यमुना नदी जलभाग संख्या 1, 2 व 3 की मत्स्याखेट बोली/ नीलामी की जाएगी जिसमें समस्त मत्स्यजीवी सहकारी समितियां पूर्ण तैयारी के साथ प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know