Top News

हेलीकॉप्टर से आया यह व्यक्ति कौन था, जो दुल्हन को ले गया अपने साथ देखते रह गए लोग,जानिए पूरा सच

हेलीकॉप्टर से आया यह व्यक्ति कौन था, जो दुल्हन को ले गया अपने साथ देखते रह गए लोग,जानिए पूरा सच

उत्तरप्रदेश न्यूज़21संवाददाता,बदायूं
Sun, 4 Jul 2021 2:55 PM
bareilly se badaun helicopter se pahuncha dulha dulhan ko bithakar le gaya apne sath

यूपी के बदायूं उस समय लोग देखते रह गए जब एक दूल्हा हेलीकॉप्टर से बदायूं पहुंचा। यहां गौने की रस्म के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा कराकर बरेली ले गया। दुल्हन उझानी की रहने वाली है और सभासद की पुत्री है। हेलीकॉप्टर से विदाई देखने वालों का वहां तांता लगा रहा। बदायूं जिले के उझानी निवासी सभासद राजवती पत्नी वेदराम लोधी की बेटी सुनीता की शादी बरेली के आलमपुर निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रीपाल के बेटे ओमेंद्र के साथ 25 दिसम्बर को हुई थी। हालांकि गौना नहीं हुआ था। शनिवार को गौने की रस्म अदायगी उझानी में हुई, जबकि रविवार को गौना हुआ तो दुल्हन को ससुराल तक ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर बुलाया गया। यह अनोखी विदाई देखने के लिए इलाके के तमाम लोगों की भीड़ जुटी रही।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने