*_शिक्षित बेरोजगारों के लिए रोजगार शिविर का आयोजन।_*
*_ब्लॉक परिसर पर होगा रोजगार शिविर का आयोजन।_*
*_21 नवंबर से होगा रोजगार शिविर का आयोजन।_*
*_औरैया 18 नवंबर 2021_* भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली एवं एसआईएस इंडिया लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में जनपद में मुख्य विकास अधिकारी एवं सेवायोजन के माध्यम से समस्त विकासखंड मुख्यालयों में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। एसआईएस इंडिया लिमिटेड भारत की बहु राष्ट्रीय कंपनी है, जो भारत एवं विदेशों में सुरक्षा के क्षेत्र में कार्यरत हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त विकासखंड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि रोजगार मेले का समुचित प्रचार कराकर संपन्न कराएं। जिससे बेरोजगार लोगों को रोजगार प्राप्त हो सके। इसके लिए उम्मीदवार की लंबाई 168 सेंटीमीटर, उम्र 21 से 37 वर्ष, वजन 56 से 90 किलोग्राम और 10 वीं पास होना अनिवार्य है। अगर यह मापदंड पूरा होता है तो उस उम्मीदवार को मापदंड के अनुसार चयन किया जाएगा, जो उम्मीदवार चयन होंगे उनका रजिस्ट्रेशन शुल्क 350/- रुपए देय होगा। इसके साथ ही इसमें मिलने वाली सुविधाएं पीएफ, ईएसआईसी, लोन पेंशन और 6 लाख तक बीमा तथा 65 साल तक स्थाई नियुक्ति और इसके साथ ही अपने दो बच्चे इंडियन पब्लिक स्कूल देहरादून में पढ़ा सकते हैं।_
_ जिसमें 21 नवंबर को औरैया ब्लॉक, 22 नवंबर अजीतमल, 23 नवंबर बिधूना, 24 नवंबर भाग्यनगर, 25 नवंबर अछल्दा, 26 नवंबर सहार एवं 27 नवंबर एरवाकटरा ब्लॉक में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जो उम्मीदवार बेरोजगार हैं वह अपने 10वीं का अंक पत्र, दो फोटो, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति लेकर अपने ब्लॉक पर पहुंचे। चयनित उम्मीदवारों का एक माह जो आवासी प्रशिक्षण के बाद राज्य /केंद्र सरकार के अधीन जो संस्थाएं हैं, उनके सुरक्षा व्यवस्था के लिए पदस्थापना सूची जारी कर दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए 9415428043, 7905086105 या www.ssciindia.com पर संपर्क कर सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know