ससुराल में आये युवक ने लगाई फांसी
कुदरकोट (औरैया)- खबर औरैया जनपद के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के कुदरकोट से है! जहाँ ससुराल में आये युवक ने फांसी लगा के आत्महत्या करली !
प्राप्त जानकारी के मुताबिक निलेश कुमार उम्र 45 वर्ष भरथना इटावा जिले का निवासी था उसकी शादी धन देवी निवासी कुदरकोट के साथ हुई थी धन देवी अपने माता-पिता की इकलौती पुत्री है और वह अपने माता के साथ रहती है धन देवी की एक पुत्री भी है जो उसके साथ रहती है आपको बताते चलें नीलेश अपनी पत्नी व पुत्री से मिलने आता जाता रहता था! वह 12 जून को अपनी ससुराल आया था उसने अपनी पत्नी से दारू पीने के लिए रुपए मांगे जो उसे नही मिले और उसकी पत्नी अपनी माँ के साथ खेतो पे काम करने चली गयी और नीलेश ने कच्चे कमरे की धन्न के सहारे रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली! जिस समय उसने आत्महत्या की उस समय उसकी पुत्री घर पर सो रही थी जब वह सो कर उठी और पिता को लटका देखा तो वह डर गई और खेत पर जाकर अपनी मां नानी को सूचना दी! जिस पर धन देवी अपनी मां के साथ आनन फानन घर पहुँचने के बाद घटना की सूचना पुलिस को दी! सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर परिजनों को सौंप दिया क्योंकि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया! मृत्यु वक्त शराब का आदी था और उसके द्वारा पहले भी कई बार ऐसे ही कर चुका है लेकिन हर बार बच जाता था!
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know