Top News

सुने घर से चोरों ने बाइक सहित अन्य सामान किया चोरी

सुने घर से चोरों ने बाइक सहित अन्य सामान किया चोरी* 

*अछल्दा,औरैया।*  कस्बा के पसैया रोड़ पर चोरों ने रात्रि में सुने घर से नकदी सहित बाइक पार कर दी जब गृह स्वामी ने वापिस आकर देखा तो घर मैन गेट का ताला टूटा पाकर उसके होश उड़ गये। थाना क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर राहुल सिंह पुत्र कप्तान सिंह का पसैया रोड़ पर मकान बना हुआ है कल ब्रहस्पतिवार को शाम लगभग साढ़े 4 बजे वह बिधूना शादी समारोह में शामिल होने के लिये गये हुये थे। दूसरे दिन शुक्रवार को जब शाम को वह शादी समारोह से वापिस लौटे तो उन्होंने घर के दरवाजे के ताला टूटा हुआ देखा जब वह घर के अन्दर गये तो उनकी बाईक नहीं थी तो उनके होश उड़ गये कमरे का दरवाजा खोलने पर बैड के ऊपर बक्सा खुला पड़ा था। उसमें से सामान चोरी हुआ था, तभी कमरे में लगा टीवी भी चोर चुरा ले गये घटना की जानकारी थाना पुलिस को दे दी गयी है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने