औरैया si को नहाते समय पड़ा अटैक हुई मौत
स्थान -:- औरैया
रिपोर्ट -:-बल्लू शर्मा
यूपी के औरैया जनपद में सदर औरैया कोतवाली क्षेत्र की पुलिस लाइन में पुलिस लाइन के ri के बाबू के पद पर तैनात si सुरेश कुमार को नहाते समय पड़ा हार्ट अटैक , परिजनों ने गम्भीर हालत में कराया अस्पताल में भर्ती इलाज के दौरान हुई मौत , परिजनों में मचा हड़कम्प , पुलिस विभाग भी हुआ गमगीन ।
यूपी औरैया जनपद में सदर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस लाइन में आर आई के बाबू पद पर तैनात सुरेश कुमार सुबह नहाने गये नहाते समय इनको दिल का दौरा पड़ा , परिजनों के द्वारा इनको आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान si सुरेश कुमार की मृत्यु हो गई ।
म्रतक si सुरेश यादव जो कि मूलतः जनपद हमीरपुर के ग्राम बरुआ के रहने वाले थे वर्तमान समय मे जनपद जालौन के उरई में रहते थे ।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know