औरैया के साहयल क्षेत्र के गांव पूर्वा भग्गा धुपकरी निवासी एक बुजुर्ग को पूजा पाठ कराने के बहाने युवक ने तीन लाख के जेवर ठग लिए। ठग ने बुजुर्ग से कहा कि उसके बेटे के ऊपर संकट चल रहा है और कभी भी कोई हादसा हो सकता है।
पूजा करने को जेवर चाहिए तो बुजुर्ग जेवर लाया तो ठग बुजुर्ग को रास्ते मे छोड़कर फरार हो गए। घटना पास के दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने सहायल थाने पहुंचकर घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी ,पुलिस सीसीटीवी फोटोज के आधार पर युवकों को तलाश रही है।
थाना इंचार्ज योगेंद्र सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में ठग दिखे हैं। पहचान के तलाश की जा रही है।
थाना इंचार्ज योगेंद्र सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में ठग दिखे हैं। पहचान के तलाश की जा रही है।
पूजा के लिए मांगे जेवर
पुरवा भग्गा निवासी अमर सिंह पुत्र मैकू लाल ने बताया कि सींग गांव के पास दो युवक बाइक पर सवार होकर आए और मुझसे कहा कि तुम्हारे बेटे पे पहले भी संकट आया था और संकट टला नहीं है। इसलिए पूजा करनी होगी। देवी जी की पूजा को जेवर चाहिए।
सीसीटीवी से लुटेरे की हो रही पहचान
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know