05 दिसम्बर रविवार को एसपी औरैया महिला प्रभारी प्रीती सेंगर को करेंगे सम्मानित -: सतेन्द्र सेंगर
औरैया, जैसा आप सभी लोग जानते हैकि पुलिस बिभाग की पब्लिक के सुरक्षा व्यवस्था की एक अहम भूमिका होती है, इसी क्रम में सतेन्द्र सेंगर "राष्ट्रीय अध्यक्ष" मीडिया अधिकार मंच भारत रजि. ने उन लोगों को सम्मानित करने का मन बनाया है, जिन्होंने जनता व समाज के हित में कार्य किया है या कर रहे है, इसी क्रम में सतेन्द्र सेंगर ने आज ककोर मुख्यालय पहुंचकर एस.पी. औरैया श्री अभिषेक वर्मा जी को लिखित पत्र देते हुये अनुरोध किया हैकि महिला थाना प्रभारी औरैया प्रीती सेंगर द्वारा ऐसे कई जोड़ों को एक सूत्र में बांधा है जोकि आपसी बिवाद के कारण अलग अलग होकर उनके घर परिवार वर्बाद होने की स्थिति में थे, महिला थाना प्रभारी के द्वारा किये जा रहे बिभागीय कर्तव्यों के साथ साथ समाजिकता का एक सराहनीय कार्य किया जा रहा है जिसके चलते मीडिया अधिकार मंच भारत के माध्यम से 5 दिसम्बर रविवार को समय करीब दोपहर 12:00 बजे महिला थाना प्रभारी प्रीती सेंगर को एस पी. औरैया श्री अभिषेक वर्मा के द्वारा सम्मानित कराने का कार्य करेंगे, जिसके बाद सतेन्द्र सेंगर ने बताया हैकि एस.पी. आवास कालोनी 32 ब्लाक में एक जन जागरूकता चौपाल लगाकर लोगों को यातायात नियमों के पालन करने, मतदाता को जागरूक करना कोविड टीका करण के प्रीति जानकारी देना तथा श्रम कार्ड, व आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने हेतु जागरूक करेंगे उपरोक्त कार्यक्रम में सभी बिभागीय अधिकारियों को सूचना देकर आमंत्रित किया गया है
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know