फोटो समाचारः
बिधूना औरैया। बिधूना एरवा मार्ग पर नकेडी पुलिया के पास साइकिल सवार को बचाने में ओमनी कार अत्रियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। जिससे चालाक बाल बाल बच गया। वही साइकिल सवार के हल्की चोट आयी। मौके पर पहुची। पुलिस ने घायल को सीएचसी बिधूना में भर्ती कराया। जहॉ से प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
शुक्रवार को सुबह लगभग 10 बजे बिधूना एरवा मार्ग पर नकेडी पुलिया के पास साइकिल से मजदूरी करने बिधूना आ रहें रठगांव निवासी कल्लू पुत्र फूल खां की साइकिल बचाने में कार अनियंत्रित होकर ईको कार सड़क पर पलट गई। चालाक बाल बाल बच गया। साइकिल सवार घायल हो गया। घायल साइकिल सवार को रहगीरों ने इलाज के लिए सीएचसी बिधूना में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को घर भेज दिया गया। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक शाकिर ने बताया कि कार तेज गति से आ रही थी साइकिल सवार को बचाने में कार अनियंत्रित होकर पलट गई।कोई हताश नही हुआ है। साइकि सवार के हल्की चोट लगी है।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know