धर्मेन्द्र यादव उत्तर प्रदेश न्यूज21
कंचौसी औरैया:- कंचौसी कस्बे में भाजपा के परिवार संपर्क अभियान के तहत भाजपा नेता पूर्व राज्यमंत्री व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ब्रजेश शुक्ला ने मोदी सरकार की विगत छह वर्षों की उपलब्धियों वाला प्रपत्र व कोरोना वायरस वैश्विक महामारी संकट काल में नागरिकों को मास्क एवं साबुन वितरित किए। उन्होंने कोविड-19 के प्रति जागरूक किया। इसके बाद मधवापुर , लहरापुर , सूख ,ठाकुर गांव ,नवी मोहन , आदि गांवों में भी मास्क वितरित किये । संतोष शुक्ला के आवास पर नोगवा ढिकियापुर , अमरपुर , कंचौसी गांव ,कंचौसी बाजार आदि बूथ पदाधिकारियों से बैठक की ।बैठक कर आवश्यक कोरोना महामारी से बचाव सरकार की उपलब्धियो को जन जन तक पहुचाने के निर्देश दिए ।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजेश राजपूत , भाजपा युवा नेता बीनू शुक्ला , सोनू मिश्रा , बंटी सेंगर , सहायल मंडल महामंत्री रविन्द्र सेंगर , मनोज पालीवाल , देवेश पालीवाल , सुशील शुक्ला , हुकुम सिंह , निक्की लाल ,महेश भयंकर आदि भाजपाई मौजूद रहे।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know