Top News

ब्रेक जाम होने से कंचौसी में 25 मिनट खडी रही श्रमिक स्पेशल फफूंद से बिहार जा रही थी भट्टा श्रमिक एक्शप्रेस!

              उत्तर प्रदेश न्यूज21 धर्मेन्द्र यादव
कंचौसी औरैया:-:-बड़ी तैयारी के बाद जिले के ईट भट्टा श्रमिको व उनके परिवार को लेकर बिहार जा रही  24 कोच की सीमित स्टाप स्पेशल ट्रेन आज पाच बजे रेलवे और जिला प्रशासन की लम्बी तैयारी के बाद जैसे ही फफूंद स्टेशन से छूटी कि तुरन्त बाद पीछे से तीसरे डिब्बे  के दोनो तरफ के ब्रेक जाम हो गये जिसे गार्ड शोभित शुक्ला ने बाकी टाकी से फफूंद  कंचौसी स्टेशन मास्टर को अवगत कराकर ट्रेन को  रोकने को  ट्रेन धामी  गति से  5 - 22 पर  कंचौसी डाउन मेल लाइन पर रोककर खलासी स्टाफ गार्ड ड्राइवर आदि की मदद से जाम ब्रेक को ढीला किया गया बाद मे ड्राइवर  गार्ड की सहमति से 5 -43 बजे टूडला कन्ट्रोल के आदेश पर गन्तव्य की ओर रवाना किया गया यात्री पीने के लिए स्टेशन पर पानी बोतलो भरते देखे गए ।
स्टेशन अधीक्षक विशंभर दयाल पांडेय ने बताया कि ट्रेन संख्या  04124 फफूंद  निवादा बिहार  के छूटने के बाद ब्रेक जाम की सूचना पर रोका गया था  कुछ देर बाद कमी दूर कर आगे रवाना कर दिया गया ।इस कारण  पीछे माल गाडी को आउट सिग्नल पर रोका गया.

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم