Top News

माशूम का हत्यारा निकला उसकी माँ का आशिक!

          राज त्रिपाठी उत्तर प्रदेश न्यूज21
 कानपुर देहात तहसील रसूलाबाद कोतवाली:-रसूलाबाद के भैसायाँ गाँव मे बीते दिवस के दौरान हुई एक माशूम की हत्या के पीछे हत्यारे के अवैध सम्बन्ध बना माशूम का कारण भैसायाँ गांव निवासी सुनील कुमार का पुत्र पुत्र हैपी अपने घर से खेलते हुए गायब हो गया था जिसकी परिजनों ने काफी खोजबीन भी की थी लेकिन वह नहीं मिला था दूसरे ही दिन उस बच्चे की लाश रामबाबू पाल के खेतों में बने पोरवेल के गड्ढे में पाई गई थी जिसमे मौके पर भारी पुलिस बल के साथ कोतवाल सहित जिले के कप्तान अनुराग वत्स ने चार टीमों का गठन कर सीघ्र खुलासा करने के लिए कहा हरकत में आई पुलिस ने रात दिन एक करके सन्देह के आधार पर कई गाँव के युवकों से कड़ाई के साथ पूछताछ की जिसमे सन्तोष कुमार दिवाकर भी था शक के आधार व मिली गोपनीय सूचना के साथ पुलिस ने सन्तोष के साथ कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने सारा राज उगल दिया सन्तोष ने पुलिस को बताया कि मृतक की माँ से उसके अवैध सम्बन्ध थे जिसको बच्चे ने देख लिया था तभी से उस माशूम को प्रेम सम्बन्ध में बने रोड़े को हटाने के लिए योजना बनाने लगा और जैसे ही बच्चा बाहर साइकिल का टायर चलाते मिला सन्तोष ने उसको बहला
फुसला कर बाहर बगीचे में लेगया वहां उसको रात होने के इन्जार में बिठाये रखा और मौका मिलते ही बच्चे की गर्दन पकड़ कर मरोड़ दी जिससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया इससे भी उसका जी नहीं भरा तो ईंट से उसका चेहरा बड़ी ही निर्ममता के साथ कूँच दिया और शव रामबाबू पाल के खेतों में बने पोरवेल में डाल दिया था जिसका  शव पुलिस ने कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जाँच के साथ डागस्क्वॉयर भी आया था जिसने बहुत बड़ी भूमिका निभाते हुए साक्ष्य मिलने में महती भूमिका निभाई थी पुलिस ने  सन्तोष के बताए साक्ष्य को बरामद कर उसको जेल भेज दिया वही उसकी प्रेमिका काफी असहज दिखाई पड़ रही थी और आखरी दम तक उसको
बचाने के लिए पुलिस से बिनती करती रही वहीं इस प्रकार चौबीस घण्टे के अंदर खुलासा कर केस खोलने के लिए पच्चीस हजार रुपये देने के लिए पूरी टीम को बधाई दी उसके साथ ही कप्तान अनुराग वत्स  ने अच्छे काम के लिए राष्ट्पति से पसस्ति पत्र दिलवाने की भी बात कही

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم