उत्तर प्रदेश न्यूज 21 अमित चतुर्वेदी औरैया: विगत 16/05/2020 को कोतवाली औरैया सड़क दुर्घटना में फरार अभियुक्त ट्रक ड्राइवर को कोतवाली औरैया पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक औरैया कमलेश दीक्षित द्वारा प्रेस से वार्ता की गई। पुलिस
अधीक्षक महोदया औरैया सुश्री सुनीति के कुशल निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक महोदय औरैया श्री कमलेश दीक्षित के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर श्री सुरेंद्र नाथ के नेतृत्व में कोतवाली औरैया पुलिस ने दिनांक 15/16 मार्च 2020 की रात्रि कोतवाली औरैया के अंतर्गत एनएच2 हाईवे पर शिवाजी ढाबा के पास ट्राला/ट्रेलर एक्सीडेंट करने वाला ट्राला चालक को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की।गिरफ्तार व्यक्ति अख्तर खान पुत्र नारंगी खान निवासी 230 मोजी का बास पिपरौली थाना रामगढ़ जनपद अलवर राजस्थान है।जिसके साथ बरामद दस्तावेज आधार कार्ड, पहचान पत्र ड्राइविंग लाइसेंस व 2510 रुपए। बताते चले कि दिनांक 15/16 अप्रैल 2020 की रात्रि समय करीब 3:05 पर कोतवाली औरैया के अंतर्गत एनएच2 ग्राम टिकोली के पास शिवाजी ढाबा के सामने एक ट्राला/ट्रेलर डी सी एम् में जोरदार टक्कर हो गई थी। सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदया औरैया सुश्री सुनीति के नेतृत्व में औरैया पुलिस द्वारा बचाओ अभियान चलाकर घायलों को बचाया गया था। इस घटना में 25 लोगों की मृत्यु हो गई थी। जब कि करीब 34श्रमिको को उपचार हेतु सैफई अस्पताल इटावा के लिए रिफर कर दिया गया था जिसमें अब तक कुल 29 श्रमिकों की मृत्यु हो गई है।तथा कई उपचार के बाद स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। इस घटना में दोनों वाहन चालकों द्वारा अपने वाहन स्वामियों की सहमति से धन के लालच में जान बूझकर भारी संख्या में लोगों की जिंदगी को खतरे में डालकर अनियंत्रित तरीके से वाहन चलाया गया। जिससे इतना बड़ा हादसा हुआ। कोतवाली औरैया में दोनों वाहनों के चालक वाहन स्वामियों के विरुद्ध मुकदमा संख्या 288/20 अंतर्गत धारा 304/308 34/188/269/270 ipc व 3 महामारी अधिनियम व 184/189 MV Act पंजीकृत कर अभियुक्त की तलाश प्राम्भ की गई। तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा जनपद की तीनो टीम SOG औरैया सर्विलांस टीम औरैया व कोतवाली पुलिस की गठित की गई टीम द्वारा अभियुक्कतो के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी गई।टीमों द्वारा बाहरी राज्यो व बाहरी जनपदों में लगातार दबिश दी जा रही थी। कि अचानक दिनांक 26 मई 2020 को निरीक्षक श्री अवधेश कुमार कोतवाली औरैया को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एनएच2 हाईवे पर दुखद हादसा करने वाला ट्राला चालक जो कि अलवर राजस्थान का रहने वाला है,औरया न्यायालय मे अपने मुकदमे के जमानत के सिलसिले में अधिवक्ता से मिलने आया है। तथा बही पर पंडित जी की दुकान में चाय पी रहा है। सूचना पर निरीक्षक अवधेश कुमार व कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबीर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचकर उक्त व्यक्ति को अवश्यक घेराबंदी के बाद गिरफ्तार कर लिया गया तथा पूछताछ से गिरफ्तार किया गया चालक द्वारा पुलिस को बताया गया, कि घटना के दिन अलवर रीको इंडस्ट्रीयल का मार्बल डस्ट लेकर पटना जा रहा था।पैसे के लालच मैने अपने भारवाहन में अधिक प्रवासी
श्रमिक बैठा लिए। कोतवाली औरैया के अंतर्गत हाईवे पर मुझे नींद आ गई।जिससे यह हादसा हो गया जिससे मुझे भी चोटे आई थी। मैं कैंवीन से निकलकर परिचित के वाहन से मदद लेकर मौके से भाग गया था।औरया पुलिस द्वारा मेरे घर पर लगातार दविश दी जा रही थी।जिसके दबाव में आज मैं अपने मुकदमें में जमानत के सिलसिले में अधिवक्ता से मिलने आया था कि आपके द्वारा पकड़ा गया। गिरफ्तारी का स्थान और पंडित जी की चाय की दुकान में गिरफ्तार करने वाली टीम निरीक्षक अवधेश कुमार आरक्षी रवि कुमार आरक्षी देवेंद्र कुमार आरक्षी विशाल तवर।
श्रमिक बैठा लिए। कोतवाली औरैया के अंतर्गत हाईवे पर मुझे नींद आ गई।जिससे यह हादसा हो गया जिससे मुझे भी चोटे आई थी। मैं कैंवीन से निकलकर परिचित के वाहन से मदद लेकर मौके से भाग गया था।औरया पुलिस द्वारा मेरे घर पर लगातार दविश दी जा रही थी।जिसके दबाव में आज मैं अपने मुकदमें में जमानत के सिलसिले में अधिवक्ता से मिलने आया था कि आपके द्वारा पकड़ा गया। गिरफ्तारी का स्थान और पंडित जी की चाय की दुकान में गिरफ्तार करने वाली टीम निरीक्षक अवधेश कुमार आरक्षी रवि कुमार आरक्षी देवेंद्र कुमार आरक्षी विशाल तवर।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know