अमित चतुर्वेदी उत्तर प्रदेश न्यूज21
भविष्य के लिए अभी से हो रही है तैयारी
सौ बेड का एल वन स्टैंडबाई हॉस्पिटल पूरी तरह से तैयार
जिलाधिकारी ने आईसीयू वार्ड और कम्युनिटी किचन का किया निरीक्षण
औरैया । भविष्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने पर उनके बेहतर इलाज हेतु जिला प्रशासन द्वारा पहले से की जा रही तैयारियों का आज जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने जायजा लिया। जिलाधिकारी ने सौ शैय्या जिला चिकित्सालय के आईसीयू वार्ड व पीबीआरपी इण्टर कालेज में तैयार किए गये सौ बेड एल वन स्टैण्ड बाई हास्पिटल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सौ शैय्या जिला चिकित्सालय पहुंच कर वहां पर वेंटिलेटर युक्त आईसीयू का निरीक्षण किया और सम्बंधितो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सीएमएस राजीव रस्तोगी से कहा कि कोरोना मरीजों की गंभीरता को देखते हुए वेंटिलेटर युक्त एंबुलेंस भी उपलब्ध रहे। इसके बाद जिलाधिकारी ने सूर्य वाटिका में संचालित कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया जहां पर उन्होंने तहसीलदार को निर्देश दिए कि सभी जरूरतमंदों को समय से ताजा व हाइजीनिक भोजन उपलब्ध कराया जाए। समय-समय पर कम्युनिटी किचन में तैयार भोजन की गुणवत्ता परखी जाए। उन्होंने कम्युनिटी किचन संचालक को निर्देश दिए कि खाना साफ सफाई का ध्यान रखते हुये तैयार किया जाए। कर्मचारी सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करते हुए भोजन तैयार करें।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know