स्वयं सेविका द्वारा अपने घर आंगन मे लगाये पौधो का केक काटकर मनाया चौथा जन्मोत्सव

राहुल अगिनहोत्री/उत्तर प्रदेश न्यूज़21
कानपुर देहात  - विकासखंड -मैथा के ग्राम टिकरी  में अंतरराष्ट्रीय गाँधी पर्यावरण योद्धा पुरस्कार विजेता आकांक्षा सिंह (शिखा सिंह )  जो कि लोगों के मध्य "ग्रीन गर्ल " के नाम से विख्यात हैं,उनके द्वारा उनके 100 से भी ज्यादा वृक्षपुत्रों का चौथा जन्मदिवस मनाया गया। कोरोना महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अत्यन्त सादगीपूर्ण तरीके से केक काटते हुए बच्चों के साथ खुशियां मनाते हुए वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर आकांक्षा सिंह द्वारा लोगों को जागरूक किया गया कि न सिर्फ कोरोना बल्कि कई प्रकार के संक्रमणों से रक्षा हेतु प्रकृतिरूपी माँ की गोद में रहें ताकि सदा स्वस्थ ,सुखी और सुरक्षित रहें । आकांक्षा सिंह ने समस्त संसार का आह्वान किया कि सभी लोग अधिक से अधिक पेड़ -पौधे लगायें और पुत्रवत उनकी देखभाल करें ताकि धरती माँ की सुंदरता और हम सब का जीवन बना रहे ।आकांक्षा सिंह द्वारा अपील की गई कि कोविड -19 जैसी महामारी से जुड़े सभी सरकारी दिशानिर्देशों का सभी लोग पालन करें तथा कोरोना वायरस जैसे अदृश्य शत्रु का बुद्धिमानीपूर्ण और साहसपूर्ण तरीके से डटकर मुकाबला करें , इस शत्रु का समूल नाश करें तथा समस्त मानवजाति के कल्याण हेतु अपना योगदान देना सुनिश्चित करें ।इस अवसर पर श्रीमती विजयलक्ष्मी सिंह चौहान (नेचरोपैथ एवं आयुर्वेद विशेषज्ञ ), श्री रामचन्द्र सिंह(पिता) , श्री महेंद्र सिंह (पूर्व प्रधान )श्रीमती प्रीति सिंह (आंगनबाड़ी कार्यकत्री )आकाश सिंह, अभिजीत सिंह , प्रशान्त सिंह ,  श्रीमती निशा सिंह, शौर्यवर्धन ,हर्षवर्धन ,सोनाक्षी , वीरांगना विनयश्री,शोभा , अमन सिंह , शिवा  ,राघव  ,दीक्षा आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم