बिधूना । कानपुर में दो गुटों में हुए संघर्ष के बाद पुलिस व प्रशासन शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाने को लेकर पूरी ताकत से सक्रिय हो गया है इसी के चलते शनिवार को बिधूना कोतवाली पुलिस व प्रशासन द्वारा हिंदू मुस्लिम समाज के धर्मगुरुओं के साथ बैठक पर अमन चैन बनाए रखने की अपील किए जाने के साथ माहौल बिगाड़ने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की भी हिदायत दी गई। बिधूना कोतवाली में आयोजित बैठक में उप जिलाधिकारी न्यायिक रामअवतार वर्मा व सीओ महेंद्र प्रताप सिंह ने हिंदू मुस्लिम समाज के धर्मगुरु से आपस में भाईचारे व अमन-चैन के माहौल में रहने और दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के धर्मों का सम्मान करने की अपील किए जाने के साथ किसी भी कीमत पर सामाजिक सदभाव न बिगड़ने देने की अपील की गई। उप जिलाधिकारी व सीओ द्वारा दोनों पक्षों से उनकी समस्याएं पूछी गई और न्यायालय व शासन द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करने का भी आह्वान किया गया। सीओ महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सामाजिक माहौल बिगाड़ने वालों पर पैनी नजर नजर रखी जाए इस मौके पर कोतवाल सुजीत वर्मा वरिष्ठ उपनिरीक्षक भागीरथ सिंह उपनिरीक्षक तन्मय चौधरी उप निरीक्षक राजेश कुमार उप निरीक्षक सुनीता यादव उप निरीक्षक विनोद कुमार निर्मल कुमार संजय पाठक मनीष कुमार राजवीर सिंह आदि पुलिस अधिकारियों के साथ गंगा दास महाराज हरिदास महाराज हाजी नूर मोहम्मद सिद्दीकी मोहम्मद जाकिर यमुने अली हाजी शमसुद्दीन आदि दोनों पक्षों के प्रमुख धर्मगुरु भी मौजूद धर्म गुरुओं की बैठक में थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा द्वारा भी हिंदू मुस्लिमों के बीच आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म के लोग एक दूसरे के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी ना करें यदि ऐसा पाया गया तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी
कानपुर में दो गुटों में हुए संघर्ष के बाद पुलिस व प्रशासन शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाने को लेकर पूरी
बल्लू शर्मा
0
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know