Top News

कानपुर मे 11 हजार में सस्ता घर, कानपुर नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए ये फैसले,....

कानपुर नगर: गरीब तबके के लोग अब 11 हजार रुपये देकर इस भवन का उपयोग कर सकेंगे. वहीं ईडब्ल्यूएस (EWS) कैटेगरी के लोगों के लिए बुकिंग राशि 51 हजार रुपये तय की गई है. मेयर ने कहा कि मंगल भवन से जुड़ी कई शिकायतें और दिक्कतें लगातार सामने आ रही थीं.

उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21 कानपुर: कानपुर नगर निगम की कार्यकारिणी बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. शहर के ब्रजेन्द्र स्वरूप पार्क में बने मंगल भवन को अब गरीब वर्ग के लोगों के लिए मात्र 11 हजार रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा.मेयर प्रमिला पांडेय ने इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. यह फैसला उन परिवारों के लिए बड़ी राहत है जो कम खर्च में सामाजिक कार्यक्रम करना चाहते हैं.

गरीबों के लिए सस्ती सुविधा

नगर निगम की ओर से बनाए गए इस मंगल भवन में अब पहले की तुलना में चीजें काफी आसान होंगी.मेयर ने बताया कि गरीब तबके के लोग अब 11 हजार रुपये देकर इस भवन का उपयोग कर सकेंगे. वहीं ईडब्ल्यूएस (EWS) कैटेगरी के लोगों के लिए बुकिंग राशि 51 हजार रुपये तय की गई है. मेयर ने कहा कि मंगल भवन से जुड़ी कई शिकायतें और दिक्कतें लगातार सामने आ रही थीं. इसे ध्यान में रखते हुए सभी समस्याओं का समाधान करा लिया गया है और अब इसका संचालन नगर निगम खुद करेगा. इससे पारदर्शिता भी बढ़ेगी और लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी.

इनके नाम पर होगी सड़क और पार्क

बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय श्री प्रकाश जायसवाल के नाम पर एक सड़क और पार्क का नामकरण करने का फैसला भी सर्वसम्मति से कर दिया गया.

मेयर ने बताया कि कई पदाधिकारियों ने उनकी प्रतिमा लगाने का भी प्रस्ताव रखा है. इसे शासन को भेज दिया गया है. कार्यकारिणी की बैठक में कई पार्षदों ने अपने स्थानीय मुद्दे भी उठाए, जिन पर मेयर ने आश्वासन दिया कि जल्द ही उन पर निर्णय लिया जाएगा.

बारातशाला होंगे कब्जा मुक्त, अब चलेंगे पीपीपी मॉडल पर

बैठक में यह भी तय हुआ कि कानपुर नगर निगम के अधीन आने वाली अधिकांश बारातशालाओं पर लंबे समय से कब्जा है.मेयर प्रमिला पांडेय ने कहा कि पहले इन्हें कब्जा मुक्त कराया जाएगा और फिर इनका संचालन पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर किया जाएगा.

इससे इन बारातशालाओं की हालत में सुधार होगा और नगर निगम की आय भी बढ़ेगी.

रैन बसेरों का मेयर करेंगी निरीक्षण

मेयर ने बताया कि वह शहर भर के रैन बसेरों का निरीक्षण शुरू करेंगी, ताकि सर्दी के मौसम में बेघर और जरूरतमंद लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो.शहर में मौजूद रैन बसेरों में साफ-सफाई, गर्म कपड़े, कंबल और भोजन जैसी व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की जाएगी. नगर निगम की इस बैठक में लिए गए फैसले शहर के लोगों को राहत देने वाले हैं.गरीब वर्ग के लिए मंगल भवन की सस्ती सुविधा से लेकर शहर के पार्कों-बारातशालाओं के बेहतर संचालन तक—ये सभी कदम आने वाले समय में शहर की व्यवस्था मजबूत करने में महत्वपूर्ण साबित होंगे.

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने