मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत कानपुर देहात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नाबालिग से दुष्कर्म के मुख्य आरोपी और सहयोगी होटल कर्मचारी को गिरफ्तार किया।
कानपुर देहात: कानपुर देहात: महिला एवं बाल सुरक्षा को मजबूत करने के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के तहत शिवली पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई उस समय की गई जब वादी की तहरीर पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की।
पीड़िता होटल से सकुशल बरामद
शिकायत मिलने पर पुलिस टीम सक्रिय हुई और तकनीकी सर्विलांस एवं स्थानीय स्रोतों की मदद से नाबालिग पीड़िता की लोकेशन ट्रेस की। जांच के दौरान टीम को जानकारी मिली कि लड़की को शिवली-कल्याणपुर मार्ग स्थित गुरु कृपा पैलेस ओयो होटल में छिपाकर रखा गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़िता को सकुशल बरामद किया और होटल के कमरे से आवश्यक साक्ष्य भी एकत्र किए।
मुख्य आरोपी और होटल कर्मचारी गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, नाबालिग को बहला-फुसलाकर होटल ले जाकर दुष्कर्म करने के मुख्य आरोपी की पहचान विपिन यादव (20 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं इस अपराध में सहयोग करने और कमरे उपलब्ध कराने वाले होटल कर्मचारी आयुष कटियार (19 वर्ष) को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने होटल रजिस्टर, मोबाइल फोन और कुछ नकदी मौके से बरामद की है, जो जांच में महत्वपूर्ण साक्ष्य सिद्ध होंगे।
पोक्सो धाराएं बढ़ाई गईं
पीड़िता के बयान, मेडिकल रिपोर्ट और बरामद साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं के साथ पॉक्सो एक्ट की धाराएं भी बढ़ा दी हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
मामला सामने आने के बाद स्थानीय क्षेत्र में पुलिस की इस तत्परता की सराहना की जा रही है और कहा जा रहा है कि मिशन शक्ति अभियान से महिला सुरक्षा को नई मजबूती मिल रही है
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know