बिधूना। अतिरिक्त दहेज में 300000 रुपए की मांग पूरी न कर पाने और बच्चा ना होने को लेकर आए दिन प्रताड़ित कर मारपीट करने को लेकर नवविवाहिता ने अपने पति व सास के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। बिधूना कस्बे के मोहल्ला आदर्श नगर निवासी महेश सिंह भदौरिया ने अपनी पुत्री शिवा की शादी 17 फरवरी 2016 को छपैटी इटावा निवासी योगेंद्र सिंह तोमर के साथ अपनी सामर्थ्य के मुताबिक 500000 रुपए नगद व घरेलु सामान दान दहेज देकर की थी। शादी के बाद शिवा के पति सास अतिरिक्त दहेज में 300000 रुपए की मांग करने लगे यह बात शिवा ने अपने पिता को बताई जिस पर पिता ने मांग पूरी कर पाने में असमर्थता जताई और अपने पुत्री के ससुराली जनों को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने और और आए दिन शारीरिक मानसिक प्रताड़ित कर मारपीट करने लगे। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में यह भी आरोप लगाया गया है कि शादी के लगभग 6 वर्ष बाद भी शिवा को कोई औलाद नहीं हुई जिसपर उसके ससुरालीजन उसे ताना देकर और अधिक प्रताड़ित करने लगे। शिकायती पत्र में यह भी कहा गया है कि शिवा के ससुराली जनों की संतुष्टि के लिए जून 2020 में इटावा आगरा रोड पर एक प्लाट भी शिवा के नाम खरीद कर पिता द्वारा दिया गया किंतु ससुराली जन फिर भी संतुष्ट नहीं हुए और अक्सर उसका खाना पीना बंद कर कमरे में बंद कर मारपीट करने लगे। इस संबंध में कोतवाल सुजीत वर्मा ने बताया है कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है जांच कर दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अतिरिक्त दहेज में 300000 रुपए की मांग पूरी न कर पाने और बच्चा ना होने को लेकर आए दिन
बल्लू शर्मा
0
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know