Top News

औरैया:-इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव स्वागत योग्य-फार्मेसी काउंसिल सदस्य डॉ श्याम नरेश दुबे

पेंशन, 50% महंगाई भत्ता मर्जर का इंतजार बरकरार,
36 और कैंसर मेडिसिन को कस्टम ड्यूटी से मुक्त किया गया 

जेएनए संवाददाता औरैया:जिला चिकित्सालयों में कैंसर मरीजों के लिए डे केयर बनाया जाना लाभदायक होगा ।
आज केंद्रीय बजट पर प्राथमिक प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर प्रदेश फार्मेसी कौंसिल के सदस्य  डॉ श्याम नरेश दुबे ने कहा कि  इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव, 12 लाख तक की आय करमुक्त किया जाना स्वागत योग्य है जो मध्यम वर्ग के नागरिकों और छोटे कार्मिकों के लिए लाभकारी होगा । 36 और कैंसर मेडिसिन को कस्टम ड्यूटी से मुक्त किया गया है जो पीड़ित मानवता को राहत देगी ।

सभी के लिए स्वास्थ्य और चिकित्सा का अधिकार भी लागू किया जाना चाहिए ।

देश में फार्मेसी क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं, तकनीकी रूप से श्रेष्ठ मानव संसाधन ' फार्मेसिस्ट' उपलब्ध हैं । देश में ड्रग रिसर्च, निर्माण, औषधि व्यापार , चिकित्सालयों में फार्मेसिस्ट की अनिवार्यता के साथ चिकित्सालयों में फार्माकोविजिलेंस की घोषणा आवश्यक थी । देश में लगभग 38 लाख योग्य फार्मा तकनीकी योग्यता धारक है, आखिर इनकी तकनीकी क्षमता का उपयोग कहां होगा यह विचारणीय है ।
 * वहीं आयकर स्लैब के बदलाव से  राहत जरूर मिलेगी ।*

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने