Top News

औरैया में कार सजवाने गए युवक पर हमला, जानिए पूरा........

औरैया न्यूज़ - रविवार शाम निझाई चौकी के सामने एक युवक पर दर्जन भर लोगों ने हमला किया। हमलावरों ने उसे गाड़ी से बाहर खींचने का प्रयास किया और गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। युवक को घायल कर पुलिस ने उसे अस्पताल भेजा। पुलिस हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

औरैया:निझाई चौकी के सामने रविवार देर शाम कार सजवाने गए युवक पर दर्जन भर लोगों ने हमला कर दिया। उसे मारपीट कर गाड़ी से खीचने की कोशिश की। मगर वह गाड़ी से बाहर नहीं निकला। इस पर हमलावरों ने गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। जिससे अफरातफरी मच गई। जानकारी के अनुसार सैनिक कालौनी खानपुर चौराहा निवासी 22 वर्षीय गौरव कुमार पुत्र राजेश बाबू रविवार शाम अपनी कार लेकर संजय गेट के पास स्थित फूलों की दुकान पर सजवाने पहुंचे थे। इसी दौरान करीब एक दर्जन लोग अचानक कार के पास आ धमके और उसे घेर लिया। भीड़ ने गौरव को बाहर खींचने का प्रयास किया और गाड़ी पर लाठियों तथा ईंटों से हमला कर दिया।

युवक को बाहर न निकाल पाने पर हमलावरों ने कार के शीशे तोड़ने शुरू कर दिए। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे। इसी बीच पुलिस को आता देख सभी हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही कोतवाल राजकुमार सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। घायल गौरव को कोतवाली ले जाकर बयान दर्ज किए गए। बाद में चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजा गया। सरेबाजार हुई इस वारदात से लोगों में दहशत फैल गई। कई दुकानदार तत्काल दुकानें बंद कर घर लौट गए। पुलिस ने बताया कि हमलावरों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। आरोपियों की तलाश में टीमें भेजी गई हैं और जल्द ही घटना का खुलासा करने का दावा किया है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने