औरैया सड़क किनारे खड़े युवकों को dcm ने कुचला 1 की मौत
स्थान -:- औरैया
रिपोर्ट -:- बल्लू शर्मा
दिनाँक -:- 04-06-2022
यूपी के औरैया जनपद में सदर औरैया कोतवाली क्षेत्र के मंडी समिति नेशनल हाइवे के पास कानपुर की तरफ से आ रहे dcm ने हाइवे किनारे खड़े 2 युवकों को कुचल दिया , घटनास्थल पर 1 युवक ने दम तोड़ दिया जबकि अन्य घायल युवक को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया , घटना के बाद पुलिस ने भाग रहे dcm चालक को मय dcm के गिरफ्तार किया ।
यूपी के औरैया जनपद के सदर औरैया कोतवाली क्षेत्र के मंडी समिति के पास नेशनल हाइवे पर कानपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार dcm ने हाइवे किनारे खड़े 2 युवकों को कुचलकर भागने लगा , घटना स्थल पर 1 युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा अन्य घायल हो गया , घटना की सूचना पर मौके पर तत्काल पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा व घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया ।
पुलिस ने घटना कर के भाग dcm गाड़ी को मय dcm चालक के अपनी हिरासत में ले लिया है ।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know