*बिग ब्रेकिंग न्यूज औरैया (यूपी) -:-*
*चुनाव परिणाम आने के बाद शुरू हुआ झगड़ा और रंजिश और मारपीट की घटना ,*
*हार जीत के परिणाम आने के बाद जीते हुए प्रत्याशी के समर्थकों ने हारे हुए प्रत्याशी के समर्थक से की घर मे घुस कर मारपीट ,*
*दिबियापुर विधानसभा से जीते हुए सपा विधायक प्रदीप यादव के समर्थकों ने bjp से हारे प्रत्याशी लाखन सिंह राजपूत के वोटर के साथ घर मे घुस कर की मारपीट ,*
*मारपीट में युवक का सर फोडा ,चाचा की उंगली को धारदार बांके से काट कर किया घायल ,*
*सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती ,*
*पुलिस के आलाधिकारी के अनुसार दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही ,*
*दिबियापुर थाना क्षेत्र के हर्राजपुर ग्राम की घटना ।*
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know