■ *पीड़ित सर्राफा व्यवसायी को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया*
घनश्याम सिंह
औरैया
विगत दिवस जनपद के थाना बेला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मल्हौसी के बाजार में सर्राफा व्यवसायी के यहां हुई चोरी की जानकारी पाकर साथियों सहित मल्हौसी पंहुंचीं रिया शाक्य ने पीड़ित सर्राफा व्यवसायी को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।।
ज्ञात हो कि विगत दिनों बेला थाना क्षेत्र के ग्राम मल्हौसी बाजार स्थित बॉबी पुत्र अजीमुल्ला निवासी
बॉबी ज्वेलर्स की दुकान पर हुई चोरी की जानकारी प्राप्त होने पर भाजपा की बिधूना विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी व निवर्तमान भाजपा विधायक विनय शाक्य की बेटी रिया शाक्य ने पीड़ित व्यवसायी से चोरी की जानकारी लेकर उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया, इस मौके पर पूर्व प्रधान विजय कुशवाहा,राजा राणा,संतोष कुमार गुप्ता,गोविंद,रिंकू, रज्जन,नौशाद आदि तमाम भाजपा कार्यकर्ता व संभ्रांतजन मौजूद रहे।।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know