*अधिवक्ता दिवस के रूप में याद किये गये राजेंद्र प्रसाद*
*औरैया।* देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद का जन्मदिन शुक्रवार को बार सभागार में अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान अधिवक्ताओं को सम्मानित भी किया गया। अधिवक़्ता अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुरेंद्र नाथ शुक्ला ने पहले डॉ. राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण किया। और कहा कि अधिवक्ता कर्तव्य निष्ठा, ईमानदारी देश के प्रति सच्ची निष्ठा, मेहनत के लिए जाना जाता है। ऐसे गुणों से परिपूर्ण देश के प्रथम राष्ट्रपति थे। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।
इसके बाद बार में सभी अधिवक्ताओं को सम्मानित कर कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होने चाहिए। इससे युवा अधिवक्ताओं को प्रोत्साहन मिलेगा। इस मौके पर अभिषेक शुक्ला,अरुण चतुर्वेदी, गिरज़ाकांत त्रिपाठी, सुरेश मिश्रा, देवालय चौधरी, राजेंद्र शुक्ल,हृदय नारायण पांडे, रामशरण गौतम, राम रतन कुशवाहा, रामदेव रघुवंश कुमार, महावीर शर्मा, नरेंद्र दोहरे, इशब खान, शकील अहमद, अजय पाल,धर्मेंद्र सिंह सेंगर, राजन पांडेय, संजीव त्रिपाठी, हेमेंद पांडेय, अशोक गुप्ता, गिरीश त्रिपाठी, कमल प्रकाश यादव, राजेश बाजपेई, प्रमोद यादव, वीरेंद्र बाबू निषाद, कमलेश पांडेय, भूप सिंह पाल, सर्वेश यादव, ब्रजेश यादव, रितु पांडे, प्रियंका देवेदी, अभिषेक मिश्रा , विमल पांडेय, रजनीश तिवारी, क़ादिर खान, पंकज शर्मा, रविंद्र दोहरे आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know