Top News

अमर उजाला फाउंडेशन के तत्वावधान में शुक्रवार को श्री गजेन्द्र सिंहपब्लिक इंटर कालेज बिधूना में पुलिस की पाठशाला

बिधूना (औरैया)। अमर उजाला फाउंडेशन के तत्वावधान में शुक्रवार को श्री गजेन्द्र सिंहपब्लिक इंटर कालेज बिधूना में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान सीओ बिधूना महेन्द्र प्रताप सिंह ने छात्र-छात्राओं को सोशल मीडिया का प्रयोग सिर्फ जरूरत भर ही करने की नसीहत दी। साथ ही कहा कि पिता और भाई बाइक लेकर घर से निकलें तो तो हेलमेट दें। बच्चों की बात कोई भी नहीं काटता है। मिशन शक्ति के बारे विस्तार से जानकारी दी।

सीओ महेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि पुलिस और जनता के बीच मित्रता हो तो अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिल सकती है। पुलिस से डरने की जरूरत नहीं है। कोई भी समस्या हो तो बेझिझक होकर शिकायत करें। पुलिस आपकी मदद के लिए है। छात्राओं को मिशन नारी शक्ति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छात्राओं को अपनी चुप्पी तोड़नी होगी। रास्ते में कोई दिक्कत हो, कोई छेड़छाड़ कर रहा हो तो उसका मजबूतह से सामना करें। मजबूरी का मतबल लड़ाई झगड़ा नही, बल्कि दिमाग से सामना करना है। वहॉ से निकलने का प्रयास करें, फिर पुलिस को सूचना दें। वूमेन हेल्प लाइन नंबर 1090,112,1076 को जानकारी दे, कहाकि अनजान व्यक्ति से बात न करें। हर थाने में महिलाओं व छात्राओं की समस्याका निस्तारण करने के लिए सरकार ने हेल्प डेस्क बनाई गई है। वहॉ शिकायत करें।इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश प्रताप सिंह ने छात्र छात्राओं ने शिक्षा के बारे विस्तर जानकारी दी। और कहाकि विद्यालय में छात्र छात्राओं शिक्षा के प्रति शिक्षक की जिम्मेदारी उतनी ही छात्र छात्राओं को अभिीावकों भी जिम्ेदारी जिम्मेदारी पूर्णता से निभायें जिससे छात्र छात्र छात्राओं को और अचछा भ्विष्य बनाया जा सकें। इस मौके विद्यालय स्टाप मौजूद रहा।
  कोतवाली प्रभारी शशिभूषण मिश्रा ने कहाकि यदि सड़क पर कोई मनचला परेशान करें तो तुरंत शिकायत करें, कार्रवाही की जायेगी। शिकायत करने वाली छात्रा को नाम गोपनीय रखा जायेगा। लड़किया अपनी चुप्पी तोड़ेगी तो समाज में अपराध  कम होगया। और एक दूसरे की मदद को  लोग खडे होगें।

 उपनिरीक्षक मोहम्मद शाकिर ने छात्र-छात्राओं  को सोशल मीडिया के बारे विस्तार से जानकारी दी। और कहाकि सोशल मीडिया आप लोगों जो किये जा रहें कार्य पर पुलिस की पैनी नजर रहती इस लिए सोशल मीडिया पर ऐसा कोई अपराध न करें जिससे आप लोगों को जीवन खराब हो सकें। इस लिए सोशल मीडिया को प्रयोग उतना ही करें जितने की जरूरत है। वही उन्होने ने पाठशाला में मौजूद छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारें भी बताया कि छात्राओं उन्हें कहाकि अपने भाई व पिता को बिना हेलमेड न घर निकले बाइस के साथ हेलमेड अवश्य दें। जब आप के भाई व पिता सुरक्षित रहेगें तो आप का भी जीवन सुरक्षति रहने के साथ सुरक्षा भी रहेगें। इस लिए यातायात नियमों को पालन भाई व पिता से जरूर करायें। और उनसे कहें। आप का जीवन मेरा जीवन है। रक्षा बंधन व भाई दूज का तिलक किसे करेगें जब आप नियमों को पालन नही करोगें तों।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने