*सदर एसडीएम ने अचानक छापेमारी कर अवैध मछली शिकार को पकड़ा*
*औरैया*। विकास खंड के ग्राम भदौरा में शुक्रवार को सदर उपजिलाधिकारी औरैया मनोज कुमार सिंह ने टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर अचानक जाकर छापेमारी कर अवैध मछली शिकार को पकड़ लिया।जिसमें 11 नावें ,बड़े 3 व छोटे 4 बर्फ काटने की मशीन आदि बरामदी पप्पू पुत्र मन्नी निवासी भदौरा के घर के सामने व नदी के किनारे से की । छापेमारी से मछुआरों में हड़कंप मच गया । एसडीएम सदर की टीम में सदर तहसीलदार रणवीर सिंह ,नायब तहसीलदार पवन चौहान, मत्स्य निरीक्षक उदयवीर सिंह, राम अधार मौजूद रहे। मालूम हो कि पिछले महीने अजीतमल तहसीलदार अभिनव वर्मा ने भी अयाना क्षेत्र की तरफ छापेमारी कर बड़ी मात्रा में मछली शिकार का सामान पकड़ा था ।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know