बिधूना औरैया।तहसील व ब्लांक प्रशासन की उदासीनता के चलते आक्रोशित किसानो नेे दूसरे दिन विद्यालय में बंद रखे आवारा मवेशियों को। मवेशी बंद होने से स्कूल नही पहुंचें बच्चे विद्यालय स्टाप विद्यायल के बहार बैंठा रहा।
ब्लांक बिधूना के गांव डहरियापुर में आवारा मवेशियों को किसानों के खेतो में बराबर हो रहे नुकसान को देखते हुये एक रय होकर अक्रोशित किसानों ने गुरूवार को गांव के प्राथमिक विद्यालय में आवारा मवेशियों को एकत्र करके गेट का ताला तोड़कर बंद कर दिया। और आवारा मवेशियों को गौशालाओं में भेजवाने की मांग की। लेकिन तहसील व ब्लांक प्रशासन द्वारा सिर्फ अपने अपने व्यानों में कह दिया गया कि आवारा मवेशियों को गौशालाओं में भिजवाया जा रहा हैं लेकिन धरातल पर कोई कार्य नही किया गया। जिससे अक्रोशित किसानों ने दूसरे दिन भी भूखे प्यासे आवारा मवेशियोे को विद्यालय परिसर में बंद रखा। किसानों ने एक राय होकर कहा कि जब तक प्रशासन आवारा मवेंशियों को रखने की व्यवस्था नही करती तब तक यही बंद रहेगें। जिससे हम लोगों के खेतों के नुकसान को बचाया जा सकें। विद्यालय में मवेशी बंन्द होने पर गांव से बच्चों स्कूल की जगह दूसरे के घर शिक्षा देने के लिए बैठा दिया गया। विद्यायल स्टाप ने मौजूद रहा। प्रशासन की कार्य शैली को लेकर किसान इतने अक्रोशित थें किसी से कोई बात न सुनकर विद्यायल गेट ताला डाले रहें। इस सबंध में खण्ड विकास अधिकारी मुनीश कुमार ने बताया कि गांव के लोगों आवारा मवेशियों को विद्यालय परिसर में बंद कर दिया जिन्हें एसडीएम की मौजूदगी गोशालाओं में भेजवाये जाने का कार्य किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know