Top News

लूट/चोरी को अंजाम देने वाले 2 अन्तर्जनपदीय अपराधी पुलिस मुठभेड़ के दौरान हुए गिरफ्तार,चोरी की मोटरसाइकिल व नाजायज तमंचे बरामद

*लूट/चोरी को अंजाम देने वाले  2 अन्तर्जनपदीय अपराधी  पुलिस मुठभेड़ के दौरान हुए गिरफ्तार,चोरी की मोटरसाइकिल व नाजायज तमंचे बरामद*

 औरैया।पुलिस अधीक्षक औरैया  अभिषेक वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी बिधूना  महेन्द्र प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी बेला जीवाराम के नेतृत्व में शुक्रवार को सहार चौकी इंचार्ज राजपाल को रात्रिगश्त/चेकिंग के दौरान मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की 2 व्यक्ति जो की लूट/चोरी जैसी गंभीर घटना को अंजाम देते है वे कैथावा जानें वाले रोड पर बनें एनटीपीसी के प्लाट के पास खड़े है। सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची तो मोटरसाइकिलों सवार 2 व्यक्तियों ने पुलिस को देखकर उन्हें जान से मारनें की नियत से फायर करना शुरू कर दिया, पुलिस टीम नें अपना बचाव करते हुए समय 3.10 बजे रात्रि को एनटीपीसी के पास वाली रोड पर दोनों अपराधियों को योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी की मोटसाइकिल(कूट रचित नं0 प्लेट), 2 नाजायज तमंचा 315 बोर ,4 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ करनें पर उन्हेंने बताया कि एक मोटरसाइकिल चोरी की है व एक मोटर साइकिल खुद की है तथा दोनो मोटर साइकिलो से किये गये अपराध को छुपानें के लिए कूट रचित नम्बर प्लेट लगा रखी थी। अभियुक्तगणो नें बताया कि 2 माह पूर्व थाना अजीतमाल में एक लूट की घटना को अंजाम दिया था तथा उन्होंने बताया कि हम लोगो अन्य जनपदों में भी लूट/चोरी व अन्य अपराधिक घटनाओं को अन्जाम देते थे। नाम पता पूछने पर जितेन्द्र उर्फ मोटा पुत्र रोशन कंजड निवासी बौद्ध नगर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज व  राज कपूर पुत्र दिवारीलाल निवासी बौद्ध नगर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज बताए ।दोनों शातिर किस्म के अपराधी है ।  और औरैया सहित अन्य जनपदों में संगीन मामले दर्ज है । 
बरामदगी में दो अदद मोटर साइकिल कूट रचित नम्बर प्लेट के साथ,दो अदद देशी तमंचा 315 वोर व 4 अदद कारतूस (दो अदद खोखा व दो अदद जिन्दा 315 वोर ),.चार हजार रूपयें नगद जो थाना अजीतमल क्षेत्र से सम्बन्धित लूट के हैं ।
गिरफ्तार करनें वाली टीम में सहार चौकी इंचार्ज राजपाल सिंह थाना बेला जनपद औरैया, उ0नि0 पान सिंह ,आरक्षी  आशीष गौतम ,आरक्षी  कोमेश,  आरक्षी  वीरी सिंह,आरक्षी  हरेन्द्र ,चालक आरक्षी रविन्द्र सिंह थाना बेला जनपद औरैया है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने