Top News

गैस टैंकर से गैस रिसाव को काबू करने का किया गया माकड्रिल

*गैस टैंकर से गैस रिसाव को काबू करने का किया गया माकड्रिल

गैल के फायर एंड सेफ्टी विभाग ने किया अपनी छमता का बेहतर प्रदर्शन।

 गैल एवं एनटीपीसी के फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू।

 घायलों टैंकर चालक व कंडक्टर को एम्बुलेंस से भेजा गया अस्पताल।

सूचना पर,जिलाधिकारी,एडीएम, एआरटीओ सहित आला अधिकारी व फायर सर्विस तथा गैल के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे।

ग्रामीणों को रिहर्सल के चंद मिनट पहले माइक से दे दी गयी थी जानकारी, दोनो तरफ रोक दिया गया था ट्राफिक।

फफूंद / औरैया।

      शुक्रवार को दोपहर बाद गैल इंडिया लिमिटेड पाता के खानपुर गाँव स्थित टेंकर पार्किंग में इमरजेंसी प्लान की रिहर्सल(मॉकड्रिल) की गई। जिसमें गैस टैंकर से गैस रिसाव को आगे न बढ़ने देने और तुरंत बंद करने के लिये गैल तथा एनटीपीसी के फायर कर्मियों को  इमरजेंसी बुलाया गया, जिन्होंने सफलतापूर्वक गैस रिसाव को बंद किया एवं गैस को आगे फैलने से भी रोकने की क्षमता का प्रदर्शन किया।
            शुक्रवार दोपहर बाद गैल की खानपुर गाँव मे बनी टेंकर पार्किंग में गैल इंडिया लिमिटेड पाता, प्रसाशन कारखाना निदेशालय एवं म्युच्वल एन्ड पार्टनर के सहयोग से आफ़साइड इमरजेंसी प्लान का रिहर्सल(मॉकड्रिल) किया गया, टेंकर पार्किंग में एल पी जी गैस टेंकर से गैस का रिसाव शुरू हो गया, सूचना पहुंचते ही गैल प्लांट में इमरजेंसी साइरन बजा दिया गया,दस मिनट के अंदर ही गैल प्लांट से आग बुझाने के लिए फायर की चार गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंच गई, कुछ ही  देर बाद एनटीपीसी के प्लांट से भी दमकल की गाडियों ने पहुंच कर आग बुझाने का काम शुरु कर दिया,गैस रिसाव रोकने के लिए कर्मी लग गए हवा का रुख देखते हुए फायर कर्मियों पानी एवम फोम का छिड़काव किया जिससे गैस इधर उधर न फैलने पाए, आनन फानन फोम(जिससे गैस उसमे सूख जाती है)को फैलाया गया।टेंकर चालक व कंडक्टर घायल हुए घायलों को तुरंत एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया,इस मॉकड्रिल में गैल के सैकड़ों कर्मियों ने भाग लिया।
            मॉकड्रिल के समय माइक से एलान कर ग्रामीणों तथा दुकानदारों से इलेक्ट्रानिक उपकरण,गैस चूल्हों व जलती हुई आग को बुझाने के लिए कहा गया,पार्किंग के दोनों तरफ से यातायात को रोक दिया गया था राहगीर किसी घटना हो जाने की आशंका कर रहे थे।

मॉकड्रिल में मुख्य रूप से डीएम औरैया सुनील कुमार वर्मा,
 एडीएम रेखा एस चौहान, एआरटीओ  आशोक कुमार, ईडी अजय त्रिपाठी, सी एस आर मुख्य प्रबन्धक नवीन राजपूत,एनटीपीसी डीजीएम नितिन पाल,डी0सी0 सीआईएसएफ रितेश कुमार रॉय, डॉक्टर जीपी चौधरी,जीएम फायर एन्ड सेफ्टी रवि शर्मा,जीएम आईओपी के प्रियदर्शी,चीफ फायर ऑफिसर प्रतीक श्रीवास्तव फायर सर्विस औरैया,गैल के अधिकारियों सहित पाता चौकी इंचार्ज,प्रधान, पाता, संजीव यादव,प्रधान खानपुर अशोक चक,फफूंद थाने के अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने