*महिला ने फाँसी लगाकर जीवन लीला की समाप्त*
*बेला।* थाना क्षेत्र के सहार चौकी के अंतर्गत पूर्वा दानशाह में 55 वर्षीय महिला ने अपने ही घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
मोहल्ले के अंबेडकर नगर निवासी बालकराम की पत्नी मिथलेश कुमारी अपने घर में अकेली थी। उनके दोनों बेटे मोहित और रोहित किसी काम से खेतों की ओर गए हुए थे , तथा बालकराम अपनी बेटी को भेजने बेला गए हुए थे। बेला से लौट कर जब दरवाजे पर आवाज दी और दरवाजा बहुत देर तक नहीं खुला तो उन्होंने दीवाल के मोखले से अंदर झांककर देखा तो उनकी 55 वर्षीय पत्नी मिथिलेश फांसी पर लटकी हुई थी। घटना की सूचना परिजनों ने थाना पुलिस को दी। मौके पर थानाध्यक्ष जीवाराम क्षेत्राधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने पहुंचकर शव का पंचायत नामा करवाया।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know