Top News

किसान जहॉ महगांई की मार झेल रहा

बिधूना औरैया। किसान जहॉ महगांई की मार झेल रहा वही किसान के आलू को कोल्ड स्टोरेज मालिक ने बेच लिया और आलू देने से मना कर देने पर पीड़ित किसानों ने आलू बेचे जाने की तहरीर पुलिस को दी पुलिस ने जांच कर कार्रवाही करने आश्वसन दिया है।
 सीन01 कटरा सबहद निवासी अतुल कुमार पुत्र श्यामबाबू ने बताया कि ओ.पी.ए आइस एण्ड कोल्ड स्टोरेज प्रा. लि अछल्दा रोड़ बिधूना में डाला था। कोल्ड मालिक द्वारा आलू दिए जाने से मना कर दिया। मेरे द्वारा आलू बीच 3797 डाला गया था। लेकिन कोल्ड मालिक द्वारा आलू नही दिया जा रहा है। सफेद गूल्ली दे रहें जो मेरे काम की नही है। मेरे आलू की कीमत 16 हजार रूपया बाजार कीमत के हिसाब से है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم