बिधूना औरैया। किसान जहॉ महगांई की मार झेल रहा वही किसान के आलू को कोल्ड स्टोरेज मालिक ने बेच लिया और आलू दने मनाकर देने पर पीड़ित किसानों ने आलू बेचे जाने की तहरीर पुलिस को दी पुलिस ने जांच कर कार्रवाही करने आश्वसन दिया है।
सीन01 गन्धर्व सिंह निवासी मढामाछीझील निवासी बताया कि ओ.पी.ए आइस एण्ड कोल्ड स्टोरेज प्रा. लि अछल्दा रोड़ बिधूना में डाला था। कोल्ड मालिक ने बेच लिया। कई बार कोल्ड में आलू लेने गयें तो आलू देने मना कर रहें। और बोले कि तुम्हे आलू नही दे पायेगें।
सीन02 राजपुर निवासी जीत बहादुर ने बताया कि ओ.पी.ए आइस एण्ड कोल्ड स्टोरेज प्रा. लि अछल्दा रोड़ बिधूना में डाला था। काल्ड से आलू निकालने गया तो कोल्ड मालिक ने देने मना कर दिया। और जोर से चिलाकर बोले की सफेद किस्म की गुल्ली सड़ी गल्ी है। मेरे पास है उसको ले जाओं। सफेद आलू बाजार में किसी भाव नही बिक रहा है। मेरे आलू की कीमत 5 हजार से अधिक की है। लेकिन कोल्ड मालिक आलू नही दे रहें है। जिससे काफी नुकसान हो रहा है।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know