बिधूना औरैया। किसान जहॉ महगांई की मार झेल रहा वही किसान के आलू को कोल्ड स्टोरेज मालिक ने बेच लिया और आलू मना कर देने पर पीड़ित किसानों ने आलू बेचे जाने की तहरीर पुलिस को दी पुलिस ने जांच कर कार्रवाही करने आश्वसन दिया है।
सीन01- कटरा सबहद निवासी रामचन्द्र पुत्र लालमन ने बताया कि मेरे द्वारा ओ.पी.ए आइस एण्ड कोल्ड स्टोरेज प्रा. लि अछल्दा रोड़ बिधूना में डाला था। जिसका लाट संख्या3274/58 व 2440/94 व 256/29 व2561/86 इस प्रकार चार लाटों में 267 व लाट नम्बर 3274/22 में 68 पैटि न्यू हाईलैन्ड प्रजाति के आलू रखा था। वर्तमान समय में 1000 मन अ 40 किलों के हिसाब बाजार में ब्रिक रहा है। पीडित ने यह भी बताया कि मेरी लड़की की शादी की आश में लगा के रखा था। कोल्ड मालिक से आलू मांगा तो आलू देने से मना कर दिया।और बोले सफेद रंग का आलू गला हुआ ले जाओं।कई बार कोल्ड मालिक से गया लेकिन 68 पैटिक आलू बेच लिया गया कोल्ड मालिक द्वारा जिसकी कीमत 68 हजार रूपया है।आलू दिलाया जायें।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know