*कंचौसी नगर में माँ भगवती जागरण आज रात्रि 9 बजे से*
*ब्रेकिंग कंचौसी*
नगर कंचौसी नहर बाजार भोले बाबा ,दुर्गा मंदिर प्रांगण में आज रात्रि 9 बजे से मां भगवती जागरण का शुभारंभ हो रहा है,माता रानी के समस्त भक्तों से विनम्र निवेदन नगर में चल रहे दुर्गा महोत्सव में लगी नौ देवियो की झांकी के दर्शन करे।एव हो रहे दुर्गा जागरण को सुनकर अपने जीवन को सफल बनावें।कार्यक्रम के अध्यक्ष अनुपम गुप्ता ने बताया कि कानपुर महानगर से पधारी जागरण पार्टी के द्वारा माता की मधुर भेंटे सुने।कार्यक्रम के सरंक्षक राजकुमार दुबे मझले दुबे ने बताया कि दुर्गा महोत्सव नौ दिनों तक अनवरत चलेगा,और महाआरती का आयोजन भी लगातार होगा।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know