Top News

Auraiya : घरवाले शादी को नहीं हुए राजी तो, ट्रेन के आगे कूदे प्रेमी युगल,घायल

जेएनए संवाददाता दिबियापुर:-फफूंद पाता रेलवे स्टेशन के बीच के पास पिलर नम्बर 1102 स्थित कैजरी रेलवे फाटक से लगभग सौ मीटर दूर रेलवे पटरी पर 19 वर्षीय पूजा पुत्री सुनील निवासी पुरवा आशा थाना दिबियापुर जिला औरैया की  व 25 वर्षीय अमन गुप्ता पुत्र सत्यप्रकाश निवासी पुरवा आशा थाना दिबियापुर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना की सूचना गेटमैन फफूंद रेलवे स्टेशन अधीक्षक को दी।
विस्तार 
शादी के लिए परिवार वालों के तैयार न होने पर युवक-युवती शुक्रवार की शाम लगभग 3 बजे अप लाइन अहमदाबाद महाकुम्भ स्पेशल (09404)के आगे कूद गए। फफूंद रेल प्रखंड पर कैजरी रेलवे फाटक से करीब सौ मीटर दूर हुई इस घटना में युवक व युवती गंभीर रूप से घायल हो गये । जिनका दिबियापुर सरकारी अस्पताल में उपचार के बाद सैफई रिफर कर दिया गया है,
औरैया जिले के दिबियापुर थानाक्षेत्र के एक ही गांव पुरवा आशा गांव निवासी युवती पूजा (19) युवती व अमन गुप्ता (25) से प्रेम संबंध हो गया। परिजनों के अनुसार, दोनों शादी के लिए राजी थे, लेकिन परिवार के कुछ लोग तैयार नहीं हो रहे थे। आशंका है कि इसी के चलते दोनों ने यह कदम उठा लिया।
युवक व युवती अपने गांव से ही  दोनों लगभग 5 किमी दूर रेलवे क्राॅसिंग पर पहुंचे और दोनों रेलगाड़ी के आगे कूद गए। इसके चलते युवती व युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे दिबियापुर सरकारी अस्पताल से सैफयी रिफर कर दिया गया । गेटमैन की सूचना पर फफूंद रेलवे स्टेशन अधीक्षक ने पुलिस और आरपीएफ को जानकारी दी।आननफ़ानन में उन्हें 108 एम्बुलेंस से सरकारी अस्पताल लाया गया जिन्हे गंभीर हालत देखते हुए सैफई रिफर कर दिया गया,
परिवार के लोगों ने बताया कि अमन शादी के लिए तैयार था। लेकिन दोनों के परिवार वाले तैयार नहीं हो रहे थे।  दोनों शादी करना चाहते थे,थाना प्रभारी दिबियापुर ने बताया कि युवक व युवती का इलाज चल रहा है। घटना से जुड़ी अन्य जानकारी जुटाई जा रही है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने