आज दिनांक 12.10.2021 को युवा कल्याण विभाग औरैया द्वारा श्री कृष्ण सरोज महाविद्यालय ककोर औरैया में जनपद स्तरीय युवा उत्सव वित्तीय वर्ष 2021-22 का आयोजन हुआ। मा० मंत्री जी, (राज्य स्तर) श्री लाखन सिंह राजपूत द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित करके युवा उत्सव का शुभारम्भ किया गया गणेश वन्दना एवं बुन्देलखण्डीय लोकनृत्य द्वारा मा० मंत्री जी उ०प्र०, सरकार का अभिवादन किया गया। जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा मा० मंत्री महोदय को विभागीय योजनाओं यथा ग्रामीण खेलकूद, ग्राम पंचायतों में ओपन जिम की स्थापना, युवक मंगल दल के गठन एवं प्रोत्साहन वितरण योजना से अवगत कराया गया। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मा० मंत्री जी श्री लाखन सिंह राजपूत द्वारा युवाओं के विषयक मा० मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणाओं से अवगत कराते हुए युवा कलाकारों को अपनी प्रतिमा को उत्कृष्ठ स्तर पर ले जाने हेतु प्रेरित किया तथा आगामी मण्डल तत्पश्चात राज्य युवा उत्सव में प्रतिभाग हेतु शुभकामनाएं दी गयी। कार्यक्रम की सह अध्यक्षता कर रहें मुख्य विकास अधिकारी औरैया द्वारा सभी ग्राम पंचायतो में युवाओं के खेलकूद हेतु ओपन जिम की स्थापना हेतु किए जा रहे प्रयासो से अवगत कराते हुए व्यक्त किया गया कि आगामी कुछ माहो में जनपद औरया में युवाओ हेतु ओपन जिम की सुविधा प्राप्त होने लगेगी। जनपद स्तरीय युवा उत्सव में लोकगीत, लोकनृत्य, कथक, भरतनाट्यम, मणिपुरी, ओडिसी, कुचपुडी, शास्त्रीय गायन- हिन्दुस्तानी एवं कर्नाटक, मृदगंम, सितार वादन, तबला वादन, हरमोनियम (लाइट), बांसुरी वादन, गिटार वादन, वीणा वादन, एक्सटेम्पोर (एलोक्यूशन) एवं एकाकी के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर प्रचलित सांस्कृतिक कार्यक्रमो को भी सम्मिलित किया गया जिसमें जनपद के समस्त विकास खण्डो के अतिरिक्त समस्त विद्यालयो, महाविद्यालयो एवं सांस्कृतिक संस्थाओं के यहाँ छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाया गया। युवा उत्सव में लोकनृत्य एवं बुन्देलखण्डीय नृत्य दिवारी का उत्कृष्ट प्रर्दशन करते हुए औरया की टीम आशीष कुमार एण्ड पार्टी को प्रथम पुरस्कार दिया गया। वहीं भारतनाट्यकम में आधारित गणेश वन्दना का प्रदर्शन कर भाग्यनगर की टीम राकेश निषाद एण्ड पार्टी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लोकगीत में विकास खण्ड अछल्दा की टीम ने भक्ति गीत प्रस्तुत करते हुए प्रथम पुरस्कार दिया गया द्वितीय पुरस्कार औरैया की टीम शहजादे एण्ड पार्टी द्वारा जीता गया एक्सटोम्पर में साभाषण प्रतियोगिता में प्रान्शी गौतम विवेकानन्द ग्रामोद्योग महाविद्यालय प्रतिभागी द्वारा पुरस्कार जीता गया। कथक नृत्य में अवनि दुवे द्वारा द्वितीय तथा आस्था यादव द्वारा तृतीय पुरस्कार जीता गया। एकोकी नाटक बिधा में उक कदम स्वच्छता की ओर बिषयक नाटक प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा समस्त विजयी प्रतिभागियों को अवगत कराया गया कि दिनांक 21.10.2021 को मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन कानुपर नगर में होगा जिसमें प्रतिभाग कर जनपद का नाम अवश्य रोशन करें। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर भाजपा के युवा मोर्चा के अध्यक्ष मा० मोनू सेंगर, राहुल शुक्ला, कोस्टम तिवारी द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्सकार वितरण किया गया। सारोह के अन्त में श्रीकृष्ण सरोत महाविद्यालय के प्राचार्य डा० अनिल कुमार तिवारी प्रवन्धक की माता जी सरोज शुक्ला द्वारा महाविद्यालय परिसर से समस्त कलाकारों एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारी / कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
युवा कल्याण विभाग औरैया द्वारा कृष्ण सरोज महाविद्यालय ककोर औरैया में जनपद स्तरीय युवा उत्सव वित्तीय वर्ष 2021-22 का
बल्लू शर्मा
0
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know