Top News

औरैया में चीफ फार्मासिस्ट से गाली-गलौज और अभद्रता:चीफ फार्मासिस्ट ने पुलिस से की शिकायत, बोले - पत्रकार वहां आकर करते है वसूली

चीफ फार्मासिस्ट ने लगाया वसूली करने का आरोप, विरोध करने पर फाड़े सरकारी दास्तावेज 
 जेएनए संवाददाता औरैया:औरैया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र याकूबपुर एक बार फिर सुर्खियों में है। याकूबपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चीफ फार्मासिस्ट ने पुलिस से शिकायत की है। जिसमें बताया है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चीफ फरमासिस्ट के पद पर तैनाथ हूँ, जहाँ कुछ पत्रकार आकर विज्ञापन के नाम पर बसूली पर आये ज़ब बिरोध किया तो पत्रकारों ने उनके साथ गाली-गलौज और अभद्रता कर अपमानित किया, व सरकारी दस्तावेज फाड़े । जिसके चलते वे आहत और परेशान हैं। पीड़ित ने पुलिस से न्याय की मांग की है।


औरैया के याक़ूबपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चीफ फार्मासिस्ट के पद पर तैनात विक्रम सिंह ने पुलिस  चौकी याक़ूबपुर को शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया है कि बेला क्षेत्र के पत्रकार दिव्यांग मिश्रा व सलमान जो अपने आप को दैनिक जागरण व अमर उजाला के पत्रकार बताते है जो काफी समय से उन्हें ब्लैकमेल करते आ रहे है ज़ब उन्होंने विज्ञापन न देने का विरोध किया तो  पत्रकारों ने  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बत्तमीजी करना स्टार्ट कर दिया मैंने विरोध किया तो अस्पताल परिसर में रखा ओपीडी रजिस्टर फाड़ दिया व खड़े मरीजो के साथ भी बत्तमीजी की, पत्रकरो द्वारा विज्ञापन के नाम वसूली न देने को लेकर उनके साथ गाली-गलौज कर अभद्रता की। जिसके चलते वह आहत और बहुत ज्यादा परेशान हैं। पीड़ित ने पुलिस से न्याय की मांग की है। चीफ फार्मासिस्ट ने बताया कि उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है और अधिकारी भी उनकी शिकायत को नही सुन रहे। यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो फिर न्याय के लिए कोर्ट का सहारा लेंगे ।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने