*दैनिक सत्ता एक्सप्रेस परिवार द्वारा डीएम को प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मान*
*औरैया जिलाधिकारी को वर्डबुक आँफ रिकार्ड लन्दन के द्वारा सम्मानित किया गया जनपद मे हर्ष की लहर*
करोना की दूसरी है लहर मे जीवन को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगाकर
कोरोना बार्ड में लगातार पहुंचकर बेहतर प्रबंध करने वाले पहले औरैया के जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा को बर्डबुक ऑफ आँवार्ड मिलने पर जनपद में हर्ष की लहर दौड़ गई वर्ल्ड बुक ऑफ लंदन के द्वारा सम्मानित किया गया
वल्ड्रबुक आँफ रिकॉर्ड लन्दन के स्विट्जरलैंड के चीफ विलियम जेजर्ड ने जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा को सम्मानित किया वही जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने इस सम्मान को जिले की जनता को समर्पित किया वही पर डीएम ने जिले के लोगो को दिया धन्यवाद
डब्ल्यूएचओ मानको के अनुसार बैहतर प्रबन्धन एवं जनहित में कार्यकरने हेतु जनपद मे औरैया के जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा को सार्टिफिकेट आँफ कोम्मिटमेन्ट सम्मान दिया गया हेड ऑफ यूरोपी विलियम स्विट्जरलैंड जैजर की तरफ से यह सम्मान बर्डबुक आँफ रिकॉर्ड के प्रतिनिधि एवं यूपी हेड मनोज कुमार द्वारा दिया गया पहली बार यह सम्मान किसी जिला अधिकारी को दिया गया वहीं पर जिला अधिकारी सुनील कुमार वर्मा औरैया ने बताया की करोना की दूसरी लहर के दौरान औरैया में मृत्यु दर कम रही ऑक्सीजन की निरंतरता बनाए रखी गई तथा मरीजों के परिजन हेतु निशुल्क सेवा शिविर भी चलाया गया यह सम्मान जिलाऔरैया की जनता कोरोना योद्धा डॉक्टर वा प्रशासनिक अधिकारियों तथा ऑक्सीजन मैनेजमेंट करने वाले समाज सेवी राघव जी तथा जनप्रतिनिधियों एवं मीडिया बंधुओं को समर्पित है जिन्होंने विषम परिस्थितियों में प्रशासन का साथ दिया उन्होंने बताया कि जल्द करोना 19महामारी प्रबंधन को सम्मानित किया जाएगा
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know