Top News

मनरेगा मे कार्य करने का नही मिला पैसा पैसा खा गये निठल्ले*

*मनरेगा मे कार्य करने का नही मिला पैसा पैसा खा गये निठल्ले*

दिबियापुर औरैया  10महीने काम करने के बाबजूद नही मिला एक भी पैसा मागने पर देते हैं भद्दी भद्दी गालियांभुगतान न मिलने पर मनरेगा मजदूर भड़के
जनपद के ग्राम पंचायत मई मानपुर के जाॅब कार्ड धारको ने कई माह से मजदूरी न मिलने पर ब्लाॅक परिसर में विरोध -प्रदर्शन किया बाद में खंण्ड विकास अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देकर जल्द भुगतान कराये जाने की गुहार लगाई मनरेगा मजदूर रामकेश निषाद ने बताया कि ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना के तहत काम तो कराया जा रहा है। लेकिन जाॅब कार्ड धारको को मजदूरी का पैसा नही मिल रहा है। इससे मजदूरो के परिवारों को आर्थिक संकट से जूझना पड रहा है। मजदूरी का पैसा बकाया होने कारण वे मजदूरी करने बाहर भी नही जा पा रहें है। कई बार रोजगार सेवक से लेकर ग्राम पूर्व प्रधान को अवगत लेकिन पंचायत चुनाव में हार जाने के बाद से साफ पल्ला झाड़ रहा है। इससे मजदूरो को बैंक व ब्लाॅक के चक्कर लगाने पड रहे है। जाॅव कार्ड धारक पान सिंह ने बताया कि  कि गांव के करीव आधा सैकड़ से अधिक जाॅव कार्ड धारको का पिछले वर्ष 22 मई से 29 जुलाई के बीच मनरेगा के तहत किये गये करीब पचांस दिन की नही मिली। भुगतान न होने से सभी मनरेगा मजदूरों के परिवार भुखमरी की कगार पर पहुच गये है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم