औरैया-सियासी खेल का हुआ आगाज। कुर्सी के लिए खेल खेलने लगे खिलाड़ी। एक टीम में प्रशासन के कुछ अधिकारी भी शामिल। भाजपा को जिताने के लिए जनता द्वारा चुने गए जिला पंचायत सदस्यों को पाले में करने के लिए अनैतिक कानूनी सहारा। समाजवादी पार्टी के सदस्यों को तोड़ने की कवायत शुरू। एक सदस्य के पेट्रोल पंप की 6 बार पैमाइस कर प्रसाशन ने जीती जंग,एक फुट जगह कब्जे में पाई,पूरी बिल्डिंग गिरकर कम करने को कहा। पूरी रुरुगंज बस्ती में सैकड़ों साल से रह रहे लोगो मे से सिर्फ एक खटीक के घर के मांगे कागज,कागज पेश न कर पाने पर एक हफ्ते के अंदर मकान गिराने का फरमान। पूरी बस्ती के कागज चेक कर एक साथ पूरी बस्ती को गिराया जाए न कि सिर्फ जिला पंचायत सदस्य का घर। इस समय कुछ अधिकारियों के पास जनता के हितों के कार्य से ज्यादा जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जिताने का दायित्व है।
औरैया-सियासी खेल का हुआ आगाज कुर्सी के लिए खेल खेलने लगे खिलाड़ी।
बल्लू शर्मा
0
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know