उत्तर प्रदेश न्यूज21गौतम बुद्ध नगर मनोज तोमर
गौतम बुद्ध नगर:-एनटीपीसी दादरी को सेफ्टी के क्षेत्र में एक उपलब्धि हासिल हुई है।ब्रिटिश सेफ्टी कॉउन्सिल द्वारा एनटीपीसी दादरी को तीन वर्ष की अवधि के लिए प्रीमियम सदस्यता प्रदान की गई है।प्रीमियम सदस्यता संख्या है S0446708 जिसकी वैधता 19 मई,2024 तक दी गई है।
इस संबंध में जारी किए गए प्रीमियम सदस्यता प्रमाण पत्र के अनुसार अब एनटीपीसी दादरी में कार्यस्थलों पर कर्मचारियों के स्वास्थ्य और सेफ्टी से संबंधित मामलों में ब्रिटिश सेफ्टी कॉउन्सिल के संसाधनों का प्रयोग भी किया जा सकेगा।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know