Top News

एनटीपीसी दादरी द्वारा सीएसआर के अंतर्गत 250 डबल लेयर फेस मास्क और 10 लीटर सेनेटाइजर तहसीलदार दादरी को सौंपा

उत्तर प्रदेश न्यूज21गौतम बुद्ध नगर मनोज तोमर
गौतम बुद्ध नगर:-कोविड-19 महामारी के बढ़ते हुए प्रकोप से बचाव हेतुअपने कॉरपोरेट  सामाजिक दायित्व सीएसआर के अंतर्गत एनटीपीसी दादरी प्रबंधन ने हमेशा ही दादरी तहसील प्रशासन  जिला गौतम बुध्द नगर को हमेशा ही सहयोग प्रदान किया है।
इसी क्रम में अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए 20 मई,2021 को  एनटीपीसी दादरी के अधिकारी सीएसआर बीरेन्द्र सिंह द्वारा 250 डबल लेयर फेस मास्क और 10 लीटर सेनेटाइजर तहसीलदार दादरी  राकेश कुमार जयंत को सौंपा गया।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم