उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता गौतम बुध नगर मनोज तोमर
गौतम बुध नगर:-दनकौर आज दिनांक 1मार्च दिन सोमवार को दनकौर क्षेत्र के डूंगरपुर रीलखा गांव में एक पंचायत कर यमुना प्राधिकरण के द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्य को ग्रामीणों ने बंद कराया दिया गया है ग्रामीण रमेश कसाना ने बताया कि उनका डूंगरपुर रीलखा गांव यमुना प्राधिकरण की स्मार्ट विलेज की सूची में आया गांव के विकास के लिए यमुना प्राधिकरण द्वारा लगभग 11 करोड की राशि नाली शिवर पानी पाईप लाईन आदि गांव के विकास कार्य के लिए स्वीकृत की गई उनका आरोप है कि विकास कार्य मानको के आधार पर नहीं हो रहा कार्य में घटिया सामग्री का स्तेमाल किया जा रहा जिसको लेकर गांव वालों में काफी गुस्सा है गुणवत्ता के आधार पर कार्य कराने को लेकर लेकर गांव वालों ने एक कमेटी गठित की जो मानक अनुसार कार्य कराने का काम करेगी गांव में हो रहे विकास कार्यों को फिलहाल बन्द करा दिया गया है जब इसकी सूचना कार्य करा रहे ठेकेदार को हुई तो गांव वालों के बीच पंचायत में पहुंचा ठेकेदार ने मानक अनुसार उच्च गुणवत्ता पर कार्य कराने का आश्वासन गांव वालों को दिया तब जाकर ग्रामीण शान्त हुए इस मौके पर सोरन प्रधान,प्रकाश प्रधान,देवेन्द्र प्रधान,अतर सिंह प्रधान,प्रमोद कसाना,महेन्द्र कसाना, आजाद कसाना,जयबीर कसाना,राजपाल आर्य,चनपाल,उमेद कसाना,इन्द्रजीत कसाना सहित सैकडों गांव वाले मौके पर उपस्थित रहे।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know