उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता गौतम बुध नगर मनोज तोमर
गौतम बुध नगर:-दनकौर कस्बा स्थित बिहारी लाल इंटर कॉलेज से संबद्ध बिहारी लाल प्राइमरी स्कूल के छात्र छात्राओं में उत्साह देखने को मिला बिहारीलाल प्राइमरी स्कूल के अध्यापक गणों ने छात्र छात्राओं के स्वागत के लिए गुब्बारों से सजाया तथा छात्र छात्राओं का स्वागत किया तथा सभी बच्चों को सैनिटाइज कराते हुए मास्क भी उपलब्ध कराएं छात्र छात्राओं के इस खुशी के पल में बिहारी लाल इंटर कॉलेज संबंध बिहारीलाल प्राइमरी स्कूल के समस्त स्टाफ, तथा बिहारी लाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य महकार सिंह भी मौजूद रहे वहीं पर आज गौतम बुध नगर के सभी सरकारी स्कूलों को कोविड गाइड लाइन के साथ खोला गया है
कोरोना महामारी से थमी जिंदगी अब रफ्तार पकड़ने लगी है। उच्च प्राथमिक, हाईस्कूल, इंटरमीडियट और कॉलेजों में पढ़ाई पहले ही शुरू हो गई थी। अब करीब 11 महीने के लंबे अंतराल के बाद सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग से संचालित कक्षा 1 से 5 के विद्यालय खुले। हालांकि इस दौरान कोविड-19 की सभी गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया गया। नन्हें बच्चों का स्कूल पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। बच्चों पर पुष्प वर्षा की गई। बिस्किट और टॉफी देकर उनके पहले दिन को खास बनाया गया। बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों ने बताया कि पहले दिन बच्चों की संख्या औसतन कम रही। मगर आने वाले दिनों में बच्चों की संख्या बढ़ेगी।करीब एक साल से बंद थे स्कूलकोरोना संक्रमण की वजह से गत वर्ष 17 मार्च, 2020 से प्रदेश के सभी प्राथमिक स्कूलों को बंद कर दिया गया था। गत अक्तूबर में नौवीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने की मंजूरी मिली। कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी हुई तो 10 फरवरी से पूर्व माध्यमिक विद्यालयों को खोलने का निर्णय लिया गया। तीसरे चरण में सोमवार को प्राथमिक विद्यालय खोले गए हैं। हालांकि शहर के निजी स्कूलों के अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने के लिए पूर्ण रूप से सहमत नहीं हैं। इसलिए कई स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति में वक्त लगेगा। मगर अधिकतर सरकारी स्कूलों में बच्चे पहले दिन पढ़ाई के लिए पहुंचे।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know