Top News

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों उपजिलाधिकारी रमेश चंद्र यादव को प्रदर्शनी लगाने के लिये ज्ञापन सौंपा

उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया:शहर की ऐतिहासिक शरदोत्सव प्रदर्शनी विगत कई दशकों से अनवरत आयोजित होती चली आ रही है। मगर कोरोना संक्रमण के चलते सरकार द्वारा ऐसे आयोजनों पर रोक लगा दी गई थी। इसी के तहत उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सोमवार को उपजिलाधिकारी रमेश चंद्र यादव को प्रदर्शनी लगवाए जाने संबंधी एक ज्ञापन सौंपा है।उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष राजेश बाजपाई बबलू, राम कुमार विश्नोई, स्वतंत्र अग्रवाल, अमर बिश्नोई, अनिल पोरवाल, उमेश वर्मा ने अन्य व्यापारी नेताओं के साथ मिलकर उप जिलाधिकारी सदर रमेश चंद्र यादव को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने मांग की कि कई वर्षों से नगर के मध्य आयोजित होने वाली शरदोत्सव प्रदर्शनी को लगाए जाने की अनुमति प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लगभग सभी जिलों में प्रदर्शनी आयोजित हो रही है। इसलिए औरैया नगर की ऐतिहासिक धरोहर को भी दोबारा से शुरू कराएं कराया जाए जिससे कि क्षेत्रीय जनता मनोरंजन का लाभ उठा सके। ज्ञापन में उन्होंने बताया शरदोत्सव प्रदर्शनी ग्रामीण क्षेत्रों को मनोरंजन, व्यापार एवं रोजगार सृजित कराती है।बताया कि कुछ व्यस्त में सिर्फ प्रदर्शनी में ही मिलती है जिसके कारण 1 साल शहर की जनता व क्षेत्रीय लोग प्रदर्शनी का इंतजार करते हैं जनपद के आसपास के जिलों में पूर्व की भांति प्रदर्शनी का आयोजन शुरू हो गया है कहा कि औरैया में प्रदर्शनी की अनुमति न मिलने के कारण जनता में आक्रोश व्याप्त होता जा रहा है। ज्ञापन लेने के उपरांत उप जिलाधिकारी सदर ने इस संबंध की जानकारी उच्च स्तरीय अधिकारियों को दिए जाने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देते समय व्यापार मंडल के एक दर्जन से अधिक व्यापारी मौजूद रहे।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने