औरैया:जिले के बिधूना क्षेत्र से है।यहां शॉर्ट सर्किट से एक ओमनी कार धू-धू कर जल गई हादसे में कार चालक बाल-बाल बचा।विधि के विधान को कोई नही जानता। घर में बालक ने जन्म लिया लेकिन उसकी हालत बिगड़ गई, परिजन उपचार के लिए उसे इटावा ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। गमगीन माहौल में परिजन बच्चे के शव को लेकर वापस ओमनी कार से घर आए, इस दौरान ओमनी कार में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई।आपको बता दें कि औरैया जिले के थाना बेला क्षेत्र के ग्राम अमृतपुर में शार्ट सर्किट से ओमनी कार जलकर नष्ट हो गई। सोमवार को ग्राम अमृतपुर निवासी सर्वेन्द्र सिंह पुत्र भारत सिंह के घर में पौत्र ने जन्म लिया। कुछ देर में उसकी हालत बिगड़ने लगी, इसी बीच सर्वेन्द्र पौत्र को उपचार के लिए ओमनी कार से इटावा ले गए जहां शिशु की मौत हो गई। परिजन वापस घर आए, उसी दौरान खड़ी करने के लिए जैसे ही कार को स्टार्ट किया तभी अचानक शार्ट सर्किट से कार में आग लग गई। आग की लपटें उठती देख स्वजन एवं आसपास के लोगों ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया ,लेकिन कार तब तक पूरी तरह जलकर नष्ट हो चुकी थी। इस दौरान पास के भूसे में भी आग लग गई जिस पर भी ग्रामीणों की मदद से काबू पा लिया गया।
उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know