उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया: जिले के बिधूना क्षेत्र में पति से विवाद होने के बाद एक ईंट भट्ठे पर काम करने वाली महिला ने कीटनाशक खा लिया, जिससे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाना बिधूना क्षेत्र के बिधूना-बेला मार्ग पर स्थित गंगा भट्ठा पर बिहार के गया जिले के थाना बाजीरगंज के गांव पटेरा निवासी दिलीप कुमार अपनी पत्नी सुशीला देवी (35) के साथ ईट पथाई का काम करता था। बताया जाता है कि सोमवार सुबह किसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद हो गया जिसके बाद पति ईंट पाथने चला गया और पत्नी ने वहीं बनी झेपड़ी में कीटनाशक खा लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। बच्चों से जानकारी मिलने पर महिला को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना लाया गया जहां पर उसकी मृत्यु हो गई। जानकारी होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know